एनसीसी कैडेट्स ने किया परिसर स्वच्छ : गांधी जयंती सप्ताह के उपलक्ष में

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आज महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कैप्टन प्रेम सिंह बुगासरा के नेतृत्व में परिसर में स्थित जांबाज रोहिङा उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया। परिसर में वर्षा ऋतु में अनावश्यक उगी हुई कटीली झाड़ियों एवं घास के पौधों को हटाया तथा उद्यान की तारबंदी व्यवस्थित किया तथा पौधों की सुरक्षा करते हुए पानी दिया। महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ सुंदर रखने का संकल्प लिया। गांधीजी के स्वच्छता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज संविधान उद्यान विकसित करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ हरसुख राम छरंग ने निरीक्षण कर एनसीसी के द्वारा किए कार्य की प्रशंसा की।