जून माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। आज से जून महीना शुरू हो गया है. अगर आप जून महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ ले. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2022 (Bank Holidays In June 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

speedo

RBI ने तीन केटेगरी बांटी छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In June 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जून के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

ये रही छुट्टियों की लिस्ट 

2 जून (गुरुवार):    महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून (शुक्रवार):   श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब
5 जून (रविवार):    साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार):   दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार):  पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब


15 जून (बुधवार):  राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार):  खारची पूजा – त्रिपुरा
25 जून (शनिवार):  चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार):  साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार):  रेमना नी – मिजोरम