इस अवसर पर चौपाटियों को खासतौर पर सजाया जाएगा : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनूठे ढंग से मनाया जाएगा नववर्ष
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नववर्ष के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।
आवासन आयुक्त ने बताया कि दोनों चौपाटियों के संचालन का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक एवं लाइव म्यूजिक बैंड प्रस्तुति की अवधि रात्रि 10 बजे तक रहती है लेकिन 31 दिसम्बर, 2022 को वर्ष का अंतिम दिवस होने से गत वर्ष की भांति नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष साज-सज्जा के साथ जयपुर चौपाटियों में दुकानों का संचालन रात्रि 12.30 बजे तक एवं लाइव बैंड म्यूजिक प्रस्तुति का समय सायं 4 बजे से आरम्भ कर देर रात तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों चौपाटियों पर नववर्ष के उपलक्ष्य में लाइव म्यूजिक बैंड एवं दुकानों के समय में परिवर्तन से अधिक से अधिक लोग पूर्व संध्या में चौपाटियों का आनन्द ले सकेंगे और उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत कर सकेंगे। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा की पहल पर विकसित इन दोनों चौपाटियों ने बीते कुछ वर्षों में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में व्यय की जाने वाली राशि में से प्रत्येक चौपाटी को राशि 50 हजार रूपये प्रायोजित करने की सहमति प्रदान की है। इसी प्रकार उत्सव के आयोजन में स्थानीय दुकानदार भी सहभागिता करेंगे।