मार्शल आर्ट ऑनलाइन प्रो नेशनल चैम्पियनशीप में बीकानेर की शोभा ने महिला वर्ग में जीता नेशनल ब्रोंज मेडल

shobha

मोहल्लेवासियों ने किया सम्मानित जताई खुशी

group image

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इन दिनों कोरोना संक्रमण के दौर में राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में खेल मैदान बंद होने के कारण खिलाड़ी अपने घर पर रहकर ही विडियो कोलिंग कोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा फिट रहने के लिए मार्शल आर्ट पेंचाक सिलाट के गुर सीख रहें हैं। मार्शल आर्ट के सभी खिलाड़ी सुबह शाम घंटो पसीना बहा रहे हैं। जिससे आने वाली प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सकारात्मक परिणाम दे पायें तथापि बीकाणे सहित राजस्थान का मान बढ़ा सकें। मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की सीनियर नेशनल चैम्पियनशीप इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन द्वारा ओनलाइन प्रो सीनियर मास्टर नेशनल पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन 14 से 16 मई को किया गया था।

Shobha

कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन घर पर रहकर ही किया गया। जिसमें खिलाड़ियों को दो मिनट तक का सिलाट प्रदर्शन का विडियो बनाकर ओनलाइन भिजवाना था। देश भर से दिनांक 11 से 13 मई तक दो सौ से अधिक पंजीयन प्राप्त किये गये तथा 14 से 16 मई के प्रदर्शन के आधार पर नेशनल जजेज एंड कोच पैनल द्वारा निकाले गये रिजल्ट के अनुसार नेशनल गोल्ड मेडल दमन दीव की फिलिया एलेक्जेंडर थाॅमस, नेशनल सिल्वर मेडल उत्तरप्रदेश की एथलीट किरण कश्यप तथा नेशनल ब्रोंज मैडल राजस्थान बीकानेर की एथलीट शोभा सारस्वत का नाम घोषित किया गया है।

sport logo
इसी प्रकार से पुरुष वर्ग के सीनियर मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल केरला के मोहम्मद अली, सिल्वर मेडल दमन दीव के अलेक्जेंडर थाॅमस तथा नेशनल ब्रोंज मैडल जोधपुर के मोहम्मद इकबाल मोयल का नाम की घोषणा की गई है।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के सेकेट्री देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि ओनलाइन प्रो नेशनल चैम्पियनशीप में पेंतीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग की सीनियर मास्टर वूमन कैटेगरी में शोभा सारस्वत ने नेशनल ब्रोंज मैडल जीतकर खेल के क्षेत्र में बीकानेर संभाग का नाम बढ़ाया है। कोरोना महामारी के इस विकट समय में जब बीकानेरवासी पोजीटिव से नेगेटिव होने के लिए मरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं वहीं खेल में सकारात्मक समाचार से शोभा सारस्वत ने शहर को एक नई ऊर्जा से भर दिया है।

shobha ji

शोभा सारस्वत इससे पहले इसी वर्ष औरंगाबाद में आयोजित क्वानकिडो मार्शल आर्ट की नेशनल चैम्पियनशिप में भी ब्रोंज मैडल जीत चुकी है। शोभा सारस्वत की इस उपलब्धि पर बीकानेर चैतिना कुआं मोहल्ले वासियों मीनू मित्तल, भव्या कंवर, संगीता गुर्जर, दिव्या राठौड़, मंजू गुर्जर, कंवराई देवी, विमला कंवर बीदावत, हिमांशु, धनंजय तथा रजत गौतम द्वारा दुपट्टा अर्पित कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं मोहनलाल ओझा, विरेन्द्र सिंह चैधरी, बीकानेर ओलंपिक कमेटी प्रेसीडेंट सीए सुधीश शर्मा, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, कोच अमित कुमार, दिनेश बांगड़, महेश कायस्थ, अब्दुल रज्जाक मोयल, पूरनमल जाट, कोच कार्तिक गुप्ता, नेशनल खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, भंवर पुरोहित, बनवारी शर्मा, गोपाल जोशी, नेशनल खिलाड़ी हिमांशु सारस्वत, मधुरिमा सिंह, रेखा राजपुरोहित, नरेन्द्र ओझा, दिनेश मोट तथा मुकेश व्यास द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

shobha ji sarswat
करनीसर जैसे छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली मार्शल आर्ट में सेकंड टाइम नेशनल ब्रोंज मेडलिस्ट शोभा सारस्वत ने बताया कि खेलने की कोई खास उम्र नहीं होती। नियमित अभ्यास, प्रशिक्षण और हौंसले से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com