विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब मैं आयोजित हुई 48वी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मैं बीकानेर की मरूधर जिम के अविनाश व्यास ने अपने प्रथम प्रयास मे ही चौथा स्थान प्राप्त कर बीकानेर का मान बढ़ाया एंव अविनाश की इस उपलब्धि उपरांत बीकानेर पधारने पर आज उनका वरिष्ठ बॉडी बिल्डर्स व खेलप्रेमियों द्वारा मिठाई खिलाकर एंव मालाएं पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अविनाश के प्रशिक्षक अरुण व्यास ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता अलग-अलग भार वर्गो के आधार पर होती है लेकिन क्लासिक प्रतियोगिता मैं एक ही भार वर्ग मैं सभी खिलाड़ी को एकसाथ खेलकर अपनी योग्यता साबित करनी होती है एंव कुल अभ्यर्थियों मैं से श्रेष्ठ पांच का चयन कर उन्हें रेंक प्रदान की जाती है तथा अपने से अधिक भारवर्ग से अधिक के खिलाड़ी को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल करना बहुत ही बड़ी बात होती है। इस अवसर पर वरिष्ठ बॉडी बिल्डर विक्रम व्यास, चंचल खत्री,मुरली किराडू, वीरेंद्र सारस्वत,राजा जोशी,मुकेश भद्रवाल, इब्राहिम अली, नीरज रहेजा,कृष्णकांत वाल्मीकि,आशुतोष स्वामी खेलप्रेमी भवानी आसेरी, विकास चांवरिया, ललित जेदिया,प्रवीण पुरोहित, रणविजय बोहरा, पुरुषोत्तम रंगा, हरीश सोनी व अनिरुद्ध पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।