चुनाव कार्य में लापरवाही दो कार्मिकों को पडी भारी : जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक कार्मिक को निलंबित, एक को सौंपी चार्जशीट

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। विधानसभा आम चुनाव के कार्यों में लापरवाही करना एवं अधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करना वरिष्ठ अध्यापक एवं आईटीआई कॉलेज के समूह निदेशक को भारी पडा, जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने एक कार्मिक को निलंबित तथा एक कार्मिक को चार्जशीट जारी की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है जिससे आम चुनाव शांतिपूर्वक एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हों। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही बरते जाने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाछरैन के वरिष्ठ अध्यापक रतनसिंह मीना को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तर पर गठित प्रकोष्ठ में ड्यूटी होने के बावजूद चुनाव कार्य में लापरवाही पाये जाने पर आईटीआई कॉलेज पहाडी के समूह निदेशक पूरन सिंह को चार्जशीट जारी की गई है।