चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन एवं अनुचित दवाब की शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

24 घंटे संचालित रहेगा नियंत्रण कक्ष

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर आचार संहिता की पालना एवं आमजन द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि व मदिरा के वितरण एवं अन्य प्रलोभन संबंधी शिकायतों हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा है।
अतिरिक्त नोडल अधिकारी व्यय लेखा प्रकोष्ठ अवधेश कुमार ने बताया कि आमजन चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन एवं अनुचित दवाब की शिकायत दूरभाष नम्बर 05644-220320 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नियत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी के रूप में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग विजय कुमार, सहायक प्रभारी उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां सत्येन्द्र मीना एवं उपनिदेशक जिला रोजगार कार्यालय रघुवीर मीना को नियुक्त किया गया है।