मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत स्वीकृत हुई राशि, खिले चेहरे

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत नोखा गांव में आयोजित शिविर भागचंद पुत्र रेडाराम के लिए बड़ी सौगात लाया। शिविर में भागचंद को उसकी दो पुत्रियों की शादी के उपरांत कुल 72 हजार की सहायता राशि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत स्वीकृत हुई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्री कैंप लगाकर इस योजना के आठ पात्र प्रकरण चिन्हित किए गए, जिन्हें सहायता राशि शिविर के दौरान स्वीकृत की गई। भागचंद भी इनमें से एक था, जिसे उसकी दो बेटियों की विवाह उपरांत क्रमशः 31 हजार व
41 हजार सहायता राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार संतुदेवी पुत्र
रामूराम, रुपाराम पुत्र अमराराम, पदमगिरी पुत्र गेनगिरी, जालम सिंह पुत्र भागूसिंह सहित कुल 8 लाभार्थियों को कुल 2 लाख 28 हजार स्वीकृत किए गए। शिविर के दौरान हाथों-हाथ स्वीकृति पत्र प्राप्त कर लाभार्थियों ने राज्य सरकार का कोटि-कोटि आभार जताया। इसके साथ ही सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा 8 पालनहार आवेदकों को पालनहार योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया तथा 32 वृद्धावस्था व एकल नारी पेंशन स्वीकृति आदेश जारी किए गए।