रानी बाज़ार स्थित सेमुनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल में हुआ बच्चो के लर्निंग में आने वाली सभी समस्याओ पर परिचर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रानी बाज़ार स्थित सेमुनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल मे नवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने भारत के विभिन्न सांस्कृतिक रूपों को जीवंत किया। जिसमे प्रथम अश्मी दफ्तरी , द्वितीय नायरा पंवार, तृतीय हनीश शर्मा रहे। इसके साथ ही विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘ बच्चों में व्यवहार संबंधित तथा स्कूल लर्निंग समस्याएं ‘ था। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. पुष्पा शर्मा ने बच्चों में व्यवहार संबंधित समस्याओं तथा सीखने की क्षमताओं पर सभी बच्चों के साथ संवाद किया तथा बच्चों के अभिभावकों से बच्चों की लर्निंग में आने वाली समस्याओं पर भी परिचर्चा की। इस दौरान बच्चों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया और अभिभावकों ने भी बच्चों के ज्यादा मोबाइल चलाने व हरी सब्जियां ना खाने जैसी समस्याओं को डॉ. पुष्पा के सामने रखा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं तथा स्कूल संचालिका डॉ. नीलम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कुशल संचालन सोनम सुराना ने किया।