बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन एवं ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भारत को बाल विवाह से मुक्त कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा किया गया।
इस क्रम में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन की टीम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के कर्मचारीगण द्वारा हस्ताक्षर कर बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली गई।