बीकानेर में सैकड़ों कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन : काली दिपावली मनाने को होंगे मजबूर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं के कुषल प्रबंधन को लेकर बीकानेर जिलें में राज्य सरकार द्वारा करीब 900 से अधिक कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति 15 जून 2021 से की गई थी, अपनी नियुक्ति से लेकर आज दिनांक तक तन व मन से कर्त्तव्य के प्रति सजग रहकर कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं सीएचए कार्मिकों ने प्रदान की और अभी डेंगू के प्रकोप में भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहें है।

नियुक्ति को साढ़े चार माह बीत जाने के पष्चात भी शहरी क्षेत्र के सैकड़ों सीएचए कार्मिकों को मानदेय नहीं दिया गया है, किन्तु ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सीएचए कार्मिकों को उनका बकाया मानदेय दिया जा चुका है, सीएचए संगठन के जिला संयोजक रवि आचार्य ने बताया कि एक ही चयन प्रक्रिया से नियुक्त समस्त सीएचए कार्मिकों के मानदेय वितरण प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों द्वारा दोहरी नीति अपनाने की वजह से षहरी क्षेत्र के सैकड़ों सीएचए कार्मिक अपने किए गए कार्य का बकाया मानदेय नहीं मिल पाने की वजह से काली दीपावली मनाने को मजबूर हो जाएगें। आचार्य ने कहा कि यदि हमें दीपावली से पूर्व मानदेय नहीं मिलता है तो सीएचए संगठन दीपवली के दिन सिस्टम की अव्यवस्थओं के विरूद्ध काली पट्टी बांधकर कार्य करके विरोद्ध प्रकट करेंगे।