प्रिन्टिंग प्रेस वालों से सम्पर्क का अभियान जारी : की जा रही है ‘मतदान अवश्य करे’ की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जोधपुर जिले के प्रिंटिंग प्रेसों को शादी कार्ड में ‘मतदान अवश्य करें’की अपील हेतु संपर्क किया गया। महिला अधिकारिता के संरक्षण अधिकारी श्री योगेंद्र देथा ने बताया कि मंगलवार को विभाग द्वारा जोधपुर के प्रिंटिंग प्रेसों से सम्पर्क कर अपील की गई की अब से 25 नवम्बर तक छपने वाले शादी कार्ड में मतदाता जागरूकता हेतु ‘मतदान अवश्य करें’ का सन्देश प्रकाशित कर सहयोग करें। इस क्रम में मंगलवार को श्याम प्रिटिग प्रेस, राज प्रिटिग प्रेस, लोढ़ा कार्ड एव गिफ्ट्स, बालाजी प्रिन्टर्स, तापडिया कार्ड एवं पेपर, के बी. आर. प्रिंटिग, एल. के. कार्ड आदि से सम्पर्क किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री फरसाराम विश्नोई बताया कि इस संबंध में लगातार प्रिंटिंग प्रेसों से अपील की जा रही है कि शादी कार्ड पर मतदान का स्लोगन जरूर प्रकाशित करें। इसी प्रकार
सुपरवाइज़रों द्वारा भी जोधपुर ज़िले के सभी ब्लॉक में स्थित प्रेस से संपर्क कर इसके लिए प्रेरित किया जा जा रहा है।