पखवाडे के दौरान वितरित किये जावेगे परिवार कल्याण के अस्थाई साधन : जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। 11 जुलाई 2021 विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा जागरूकता वाहन निकाला गया. इस वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री विश्राम चौधरी एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल सिंगला व मोहित तंवर आदि मौजूद रहे.इस वाहन के जरिए परिवार कल्याण जागरूकता संदेश प्रसारित किया गया और आमजन को पंपलेट भी वितरित किए गए. जागरूकता संदेष व पम्पलेट वितरित किए गए। रैली के बाद में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नागौर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी ने बताया कि परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा व आषा , एएनएम के माध्यम से योग्य दम्पत्तियों को परिवार कल्याण के अस्थाई साधन निरोध, माला-एन वितरित किये जायेगा. साथ ही जिन परिवारों का परिवार पूर्ण हो गया है, उनको स्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जावेगा। जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों का वितरण एवं अन्य साधनों के बारे में जानकारी देते हुये प्रेरित किया जावेगा। एलएचवी व एएनएम की जिम्मेदरी होगी की वो संस्थान पर आने वाले व्यतियों को परिवार कल्याण के साधन अपनाने एवं उनके लाभ के बारे में जानकारी दे.