कितना घातक है ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट BF.7, पढ़े खबर

corona virus
Corona Virus

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली.कोरोना के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BF.7, जो संभावित तौर पर चीन में बढ़ते कोविड के मामलों के लिए ज़िम्मेदार है, उसके तीन मामले अभी तक भारत में पाए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

उनके मुताबिक पहला BF.7 का मामला अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में सामने आया था. अभी तक गुजरात से दो और ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जिन दो लोगों में ये सबवेरिएंट पाया गया था, वो अब ठीक हो चुके हैं.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ मीटिंग में एक्सपर्ट्स ने कहा कि अभी कोविड के मामले देश में बढ़े नहीं है, लेकिन सतर्कता बढ़ाने की ज़रूरत है. साथ ही नए और मौजूदा वेरिएंट पर नज़र रखने और उन्हें ट्रैक करते रहना होगा.