जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्टर चबाकर में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए। वहीं 24, 48 व 72 घंटे की रिपोर्ट तैयार करने के भी जिला कलक्टर ने निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रारंभ/अप्रारंभ कार्य की सूचना लेते हुए इन कार्यों की सूचना सही समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का अध्ययन करें तथा चुनाव कार्मिकों की सूची तैयार कर इसकी पालना भी करवाएं। जिला कलक्टर ने प्रकोष्ठवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आचार संहिता की पालना में विज्ञापन से संबंधित वस्तुएं हटाने, हथियार जब्त करने, बैनर पोस्टर हटवाने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित कार्य करें तथा इसकी शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।
संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी राजनीतिक बैठक नहीं की जाएगी। साथ ही अनुमति सेल सक्रिय हो गया है एवं ऑनलाइन भी अनुमति ली जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति चुनाव प्रचार के लिए किसी भी वाहन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही यदि ऐसा कुछ पाया गया तो एमसीसी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि एमसीसी उल्लंघन की कोई शिकायत मिले तो तुरंत शिकायत दर्ज करें और यदि आवश्यक हो तो एफआईआर दर्ज करें।