जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण : जिला पुलिस अधीक्षक भी रहे निरीक्षण में साथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित कुमार यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने नागौर विधानसभा क्षेत्र के चुटिसरा, ढाकारिया एवं राहिणी के बूथों के निरीक्षण के साथ ही जायल विधानसभा क्षेत्र के उटवालिया, गंढिलासर, जोधियासी, चाउ, आंवलियासर, जालनियासर, जानेवा पूर्व ,जानेवा पश्चिम, खराट, डेह सोनेली, सोमणा आदि ग्रामों के 34 सामान्य एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और इन ग्रामों में आदर्श आचार संहिता की पालना का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जायल रिटर्निंग अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा के साथ उड़नदस्ता टीम, सेक्टर ऑफिसर, स्वीप प्रभारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों के कार्य प्रगति की चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिये‌ । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस के लिय अधिकाधिक मतदान एवं शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही सी- विजिल एप, वोटर हैल्पलाइन ऐप व सक्षम ऐप के बारे डेमोस्ट्रोशन देकर अधिकाधिक इस्टाल करवाने एवं उपयोग करने के संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। चुनाव आचार संहिता के घोषणा के साथ ही राजनैतिक दलों के चुनावी व्यय के पर्यवेक्षण हेतु व्यय प्रकोष्ठ एवं लेखादल को कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को एमसीसी की पूर्ण पालना शस्त्र जमा करने, सवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करवाने, एमवीएक्ट के तहत कार्यवाही एवं पाबंदी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान दिये गये । इस दौरान आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिछपाल सिंह बुरडक भी साथ रहे।