सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल कियान्वयन में शुक्रवार को एनएच. 62 नागौर-जोधपुर मार्ग पर ग्राम टांकला सरहद में स्थित टोल प्लाजा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं टोल प्लाजा स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया । जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में सड़क 128 वाहन चालकों की आँखों, बी.पी एवं शुगर की जांच की गई और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति समझाइश की गई तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई गयी । उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा बिना रिफलेक्टर लगे वाहनों यथा ट्रेक्टर-ट्रोली, टैंपो आदि के साथ-साथ धीमी गति से चलने वाले बेलगाड़ी, ऊँटगाड़ी आदि के सड़क सुरक्षा के मानदण्डों के अनुरूप 238 रिफलेक्टर लगाये गये ।