भणियाणा उपखंड में ग्रामीणों ने साले मोहम्मद को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार,भणियाणा/जैसलमेर। भणियाणा उपखंड में ग्रामीणों ने आज अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा तथा निवेदन किया कि भणियाणा उपखंड मुख्यालय पर ट्रेजरी कार्यालय खोलने की मांग की तथा उपखण्ड वासियों ने बताया कि कर्मचारी वह अन्य पेंशन भोगियों को अपने कार्य से पोकरण जाना पड़ता है जिसकी दूरी करीबन भणियाणा से 40 किलोमीटर तथा भणियाणा उपखण्ड की पिछली सीमा से दूरी करीब 80 से 90 किलोमीटर है तथा आमजन को पोकरण जाने में परेशानी होती है तथा वृद्ध पेंशन भोगियों को भी अपनी पेंशन के लिए पोकरण जाना पड़ता है जो आर्थिक रूप से भी महंगा पड़ता है तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल होती है तथा भणियाणा उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति तहसील सहायक अभियंता कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि सारे सरकारी कार्यालय होने के कारण इनको बिल इत्यादि के लिए पोकरण कोषालय में जाना पड़ता है इस कारण भणियाणा वासियों ने मांग की कि भणियाणा उपखंड मुख्यालय पर ट्रेजरी कार्यालय खुलवाने की मांग की।