बरसात सीजन को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| बरसात सीजन के दौरान अतिवृष्टि या बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए नगर परिषद द्वारा फायर स्टेशन (भुआ जी सा मंदिर के पास) कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा ने बताया कि इस बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-252174 है तथा यह नियंत्रण कक्ष 24 संचालित रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी प्रभु सिंह है, जिनके मोबाईल नम्बर 8239820003 है।