पर्यटन विकास में सहायक है अतिथि देवो भव कैलेंडर विधायक छोटू सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधायक छोटू सिंह ने शुक्रवार को रंगकर्मी और मिस्टर डेजर्ट 2013 विजय कुमार बल्लाणी द्वारा प्रकाशित करवाए गए अतिथि देवो भव कैलेंडर का लोकार्पण किया और बल्लाणी के प्रयास की सराहना करते हुए इसे पर्यटन विकास के लिए बहुत उपयोगी बताया ।वर्ष 2024 के कैलेंडर में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वर्ष भर के मेलों की तिथियां अंकित है साथ ही होली,दीपावली और जैसलमेर स्थापना दिवस के आयोजन की तिथियां भी देशी विदेशी मेहमानों के जैसलमेर और राजस्थान के अन्य शहरों में भ्रमण के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। कैलेंडर को यूनेस्को द्वारा घोषित कैमलिड वर्ष की थीम को समर्पित है।विधायक भाटी ने इस अवसर पर रंगकर्मी बल्लाणी को साधुवाद देते हुवे कहा कि विगत 2014से आप द्वारा इस तरह से कैलेंडर प्रकाशित करवाकर निशुल्क वितरित कर पर्यटन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।
रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने इस अवसर पर बताया कि उष्ट्र संरक्षण वर्ष के उपलक्ष्य में 2024
के कैलेंडर की थीम भी ऊंटों के संरक्षण को समर्पित की है साथ ही इसमें मरू महोत्सव के मुख्य आकर्षण मिस्टर डेजर्ट,मिस मूमल,ऊंट श्रृंगार,कैमल पोलो,मूमल महेंद्रा,मूंछ श्री आदि को चित्रित किया गया है साथ ही इसमें जैसलमेर के मॉन्यूमेंट्स भी दर्शाए गए हैं,अगले वर्ष के मरू महोत्सव के आयोजन की तिथियां भी अंकित करवाई गई है।आशा है यह कैलेंडर राजस्थान के पर्यटन विकास में योगदान देने में सक्षम रहेगा।