लोकतंत्र का त्योहार सतरंगी सप्ताह : ट्राई स्कूटी रैली से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘ग्रीन’ रंग एवं ‘हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम’ थीम पर विशेष योग्यजन समूह को लक्षित करते हुए कचहरी परिसर, नई सड़क से जालोरी गेट से पांचवी रोड़ होते हुए बॉम्बे मोटर्स चौराहा से आखलिया पर ट्राई स्कूटी रैली संपन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा ने ट्राई स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग स्कूटीजनों मतदाता की शपथ दिलाई। स्वीप प्रभारी द्वारा दिव्यांगजन शैतानी सिंह, प्रेम सिंह, राहुल सुथार, प्रकाश कुमार मोदी, नरेश चौधरी एवं मुलसिंह को सम्मानित करते हुए दिव्यांगजन को मतदान में अधिकतम भागीदारी के लिए अपील की।

जिसमें बैटरी चालित स्कूटी, इलेक्ट्रीक स्कूटी एवं मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल एवं तिपहिया 70 वाहन सम्मिलित हुए।

इन प्रमुख चौराहों पर दिव्यांगजन जवानबन गोस्वामी एवं हुक्कमाराम चौधरी ने ‘बोट करो भई बोट करो मिलकर सगला वोट करो‘ तथा ‘चालों रे चालों आपा बोट देवण ने चाला’ एवं चलो मतदान करें’ गीत के माध्यम अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

ये रहे उपस्थित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास, सहायक निदेशक मनमीत कौर, तहसीलदार भार्गवी सांदु, तहसीलदार हिमांशु कच्छवाहा,भागीरथ विश्नोई, तेजसिंह राठौड़, मदर वर्ल्ड फाउण्डेशन के राजेन्द्र गुर्जर, सम्भली ट्रस्ट के वीरेंद्र राठौड़, माणकलाव ट्रस्ट के भैरोसिंह,नेत्रहीन विकास संस्थान के लक्ष्मण सिंह,कविता राजपुरोहित, अशोकदास एवं अनिरुद्ध सहित स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।