जिला निर्वाचन अधिकारी ने डेगाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बूथों का किया निरीक्षण

अधिकारियों को आचार संहिता की पालना करवाने सहित प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने मंगलवार को डेगाना विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मतदान बूथों का निरीक्षण किया और डेगाना पंचायत समिति सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को आचार संहिता की प्रभावी रूप से पालना करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, प्रचार प्रसार, वाहनों की चैंकिग, नाकाबंदी की कार्रवाई आदि गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन को सी- विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप तथा सक्षम एप के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने तथा मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने सांजू के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोसली व लंगोड़, रा,उ,मा,वि झगड़वास, चांदारुण, डेगाना गांव के बूथ, पुण्दलोता, निम्बड़ी कला, हरसौर तथा कितलसर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया और सभी मतदाता केंद्रो पर आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, आचार संहिता प्रभारी रिछपाल सिंह बुरडक, एसडीएम डेगाना पंकज गढवाल,ईओ पिन्टूलाल जाट, विकास अधिकारी नानगराम सेवदा, डिप्टी रामेश्वर लाल साहरण, थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई सहित सभी प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहे।