एनसीसी कैडेट्स ने की स्मारकों कि सफाई- दिया स्वच्छता का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। रविवार सुबह 9:00 बजे से महाविद्यालय एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने प्रभारी कैप्टन प्रेम सिंह बुगासरा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत शहर के शहीद स्मारक (मूंडवा तिराहे), राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (गांधी चौक), महावीर चक्र से सुशोभित शहीद सुगन सिंह (सुगन सिंह सर्किल), स्वतंत्रता सेनानी श्री बलदेव राम मिर्धा (दिल्ली दरवाजा), महान किसान नेता श्री नाथूराम मिर्धा (पशु प्रदर्शनी मैदान), शहीद श्री खुमाराम ( रेलवे स्टेशन) एवं शहीद फैज मोहम्मद (पुलिस लाइन) की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई।

प्रतिमाओं के आसपास बिखरे कचरे, प्लास्टिक को इकट्ठा किया, झाड़ू लगाकर एवं पानी से स्थान व प्रतिमा को साफ किया। एनसीसी कैडेट्स के सामाजिक योगदान के इस कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने उत्साह से भाग लिया तथा इन पुण्य- आत्माओं के सर्वोच्च योगदान को याद किया तथा प्रतिमाओं को स्वच्छ कर ह्रदय के अंतर तल से पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

एनसीसी कैडेट्स ने समाज में निस्वार्थ सेवा एवं स्वच्छता रखने का संदेश दिया। नगर परिषद के आयुक्त श्री श्रवण राम के निर्देश पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर शहीद स्मारक, मूंडवा तिराहे को स्वच्छ रखने में विशेष योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर एनसीसी अंडर ऑफिसर जेठाराम, कैडेट दुर्गेश खती, हेमसिंह , सुरेंद्र जाखड़ सूरजपाल, कविता गोरा, रेणु कंवर, भावना सहित समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।