360.06 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे कृषि, उद्यान व पशुपालन के प्रचार-प्रसार में

आत्मा शाषी परिषद की बैठक में वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आत्मा शाषी परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषि प्रसंस्करण उपरान्त तकनीकी, जैविक खेती व कृषक उत्पादक समूह के गठन की जानकारी कृषक प्रशिक्षण, गोष्ठी व अन्य गतिविधियों मे भाग लेने वाले कृषकों को अधिक से अधिक उपलब्ध करवाई जाएं। इस दौरान खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने आत्मा योजनान्तर्गत समस्त जिले हेतु 360.06 लाख़ रूपए का आवंटन हेतु असंतोष प्रकट किया तथा आत्मा योजनान्तर्गत गतिविधियों यथा कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, प्रदर्शन हेतु पात्र व युवा कृषकों का चयन किया जाने व इसके साथ ही आत्मा योजनान्तर्गत गतिविधियों एवं कृषि विभाग की प्रसार गतिविधियों में जिले की सहकारी समितियों के समावेशन किए जाने हेतु सुझाव दिया। नाबार्ड प्रबंधक मोहित कुमार द्वारा कृषकों हेतु वेयर हाउस बनाने के लिए नाबार्ड योजना की जानकारी दी गई तथा विधायक द्वारा उक्त योजना की जानकारी हेतु फ्लैक्स पंचायत समिति स्तर व सहकारी समिति कार्यालय पर लगाने हेतु सुझाव दिया। इस हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक ’आत्मा’ को इस योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। इस दौरान शंकराराम बेड़ा द्वारा ब्लॉक तकनीकी दल, ब्लॉक कृषक सलाहकार समिति व जिला कृषक सलाहकार समिति के गठन की प्रगति के बारे में सदन को अवगत कराया गया। डॉ. जगदीश बरवड़, संयुक्त निदेशक पशुपालन द्वारा साईलेज चारा प्रदर्शन प्रगति व पशुपालन विषय पर फार्म स्कूल करवाने हेतु सदन को अवगत कराया।
बैठक में गुन्जन आसवानी, परियोजना निदेशक, ’आत्मा’, नागौर द्वारा ’आत्मा’ योजनान्तर्गत गत वर्ष में 192.50 लाख रूपये  व्यय कर 93.91 प्रतिशत की अर्जित प्रगति तथा वर्ष 2021-22 हेतु 360.06 लाख रूपये की वार्षिक कार्य योजना से सदन को अवगत कराया, जिसमें 3 अन्तर राज्यीय कृषक प्रशिक्षण, 8 अन्तरा राज्य कृषक प्रशिक्षण, 30 अन्तः जिला प्रशिक्षण संस्थागत व 30 अन्तः जिला प्रशिक्षण असंस्थागत, 1875 फसल प्रदर्शन, 750 सम्बद्ध क्षेत्र के प्रदर्शन 2 अन्तर राज्यीय कृषक भ्रमण, 6 अन्तरा राज्य कृषक भ्रमण, 15 अन्तः जिला भ्रमण, कृषक मेला, 30 कृषक रूचि समूह प्रशिक्षण, 30 महिला खाद्य सुरक्षा समूह का प्रशिक्षण, 75 कृषक पुरस्कार, 2 कृषक वैज्ञानिक संवाद 30 कृषक गोष्ठियां, 30 फार्म स्कूल प्रदर्शन/प्रशिक्षण, 15 पंचायत समितियों हेतु नवाचार प्रदर्शन तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। बैठक में इस कार्य योजना का अनुमोदन किया गया तथा आत्मा प्रबंधन समिति द्वारा आत्मा योजना क्रियान्विती हेतु प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. गोपीचंद वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र अठियासन व मौलासर, डॉ. रोहिताश बाजिया कृषि अनुसंधान उप केन्द्र, नागौर, मोहनलाल सहायक निदेशक उद्यान, नागौर, शंकरराम सियाक, कृषि अधिकारी, संदीप गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, नागौर, रामरतन, अधीक्षण अभियंता, जल ग्रहण विभाग, डॉ. सी. आर. मेहरड़ा, उप निदेशक पशुपालन, कुचामन, बजरंग सांगवा महा प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नागौर, एम.पी. तोरानी क्षेत्र प्रबंधक, सरस डेयरी, एस.एल. मीणा, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजस्थान राज्य बीज निगम लि. नागौर, जगदीश जायल, महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ. गौरव कुमार व डॉ. महेन्द्र कुमार पुनिया पशु विज्ञान केन्द्र, नागौर, जगदीश बाजिया, कृषि अनुसंधान अधिकारी, उद्यान व अर्जुन राम, कृषि अधिकारी, उद्यान नागौर उपस्थित रहे।