विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत और विश्व के अन्य देशों में भौतिकी पर अपने ज्ञान की पहचान कायम करने वाले विश्वविख्यात प्रो. ओमकुमार हर्ष एवं बीकानेर के सेवा निवृत्त व्याख्याता नंदलाल सेवग द्वारा यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स की सीरीज की शुरूआत की गयी है। इस सीरीज का उद्देश्य छात्रों एक बहुत की बुनियादी ज्ञान से परिचित कराना है। जिसे कभी-कभी किताबों में खोजना मुश्किल होता है। प्रो. हर्ष एवं नंदलाल सेवग द्वारा नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को उनके सवालों के जवाब जादुई रूप से दिये जाएगें। प्रो. हर्ष ने सीरिज के मिशन एवं विजन को जारी किया है जिससे पाठकों को इस सीरीज की मूल भावन का पता चल सकें।
सीरीज में भाग लेने वाले प्रतिभागीयों में से अनुसूचित जाती एवं जनजाती वर्ग के अभ्यर्थियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा सीरीज में पुछे गये कठिन प्रश्नों का उत्तर देने पर विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाऐगें।
यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स सीरीज का लक्ष्य
हमारा लक्ष्य एक अवधारणा-केंद्रित सीखने की प्रणाली बनाना है जो हमारे छात्रों को वर्तमान वैज्ञानिक युग में उनकी उच्चतम क्षमता प्राप्त करने में सहायता करेगा ।
अधिक जानकारी:-
गुणवत्ता-उन्मुख साधनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, युवा, प्रतिभाशाली विचारकों को उभरते नवीन सिद्धांतों के साथ प्रेरित करके अवधारणा-आधारित शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना है , जो उन्हें मूल कारणों को समझने और एक सुव्यवस्थित मानसिकता और छात्रों में आत्म-प्रतिबद्धता की धारणा विकसित करने में सक्षम बनाता है।
कुशल धारणा और विश्वसनीय प्रक्रिया के माध्यम से मौलिक भौतिकी में गुणवत्ता निर्देश प्रदान करना और छात्रों को नवीन विचारों का पालन करने के लिए तैयार करना जो उनके प्रतिस्पर्धी जुनून का विस्तार कर सके।
यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स सीरीज का उदेश्य निम्नलिखित हैः
व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और आत्म-लक्ष्य प्रदान करने वाले तरीकों के साथ कुशलता से विकसित करना।
समय-ऊर्जा संतुलन बनाये रखते हुए व्यक्तिशः विकास करवाना ।
विविध, वैश्विक और व्यवहार्य प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक कौशल और विश्वास का निर्माण करना।
एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भौतिकी छात्र के रूप में चरित्र का निर्माण करना , तथा अधिगम के अनुभवों को रचनात्मकता प्रदान करना।
यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स सीरीज का महत्व:
हमारे मिशन पर प्रकाश डालते हुए और हमारे उद्देश्यों को देखते हुए, हम एक व्यापक और निष्पक्ष वातावरण उत्पन्न करने का अनुरोध करते हैं, जो एक गुणवत्ता आधारित वैचारिक विकास को फलित और पोषित करता है, जिसमें हमारे समुदाय के प्रत्येक सदस्य को ज्ञान की गहराई का एहसास होता है, ताकि हमारे सभी शिक्षार्थियों को एक आशा हो ।
यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स सीरीज का समावेशन
एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए प्रयास करें जहां आप अपने खुद के विचार ला सकें। हम एक ऐसे वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए स्वागत करते हैं जहां स्व-निर्मित विचारों का एक महत्वपूर्ण मूल्य है।
आपका स्वागत है और विश्वास रखिए की आपके विचार हमारे निर्णय लेने में सहभागी हो सकते है इसलिए यदि आप हमें कोई सुझाव या विचार बताना चाहते हैं या कुछ सुधार की अपेक्षा रखते है तो आप हमें Profharsh@gmail.com पर संपर्क करें।
विशेष नोट:- यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि हम विस्तार, व्युत्पत्ति या गणना में रुचि नहीं रखते हैं बल्कि हमारा उद्देश्य किसी भी सिद्धांत, व्याख्या और सूत्रों के पीछे की अवधारणा को स्पष्ट करना है। हम चाहते हैं कि छात्रों को किसी भी विषय के ‘क्यों’ और ‘कैसे’ समझना चाहिए।
द यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स के वाॅट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
द यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
द यूनिक काॅन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।