पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर : जिला कलेक्टर मेहता देर रात निकले राउंड पर, टोल पर लिया जायजा ,वाहनो की हुई सघन जांच

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को देर रात विधानसभा चुनाव 2023 के मधेनजर एसपी श्री गगनदीप सिंगला के साथ जिले के पाली सरहद पर नीमली टोल का देर रात दौरा कर जायजा लिया । जिला कलेक्टर मेहता ने वहाँ अधिकरियो को निर्देश दिए कि अवैध ,कैश व शराब पर सख्त कार्रवाई करे व अन्य आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों पर भी प्रभावी नजर बनाये रखने के लिए कहा।

मोके पर उन्होंने वहां अधिकरियो फस्ट टीम से सचन और चौकन्ना रहकर टास्क को ध्यान में रखते हुए कार्य करने व मौजूदअधिकारियों कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देश दिए। मोके पर जिला एसपी श्री सिंगला ने अवैध शराब पर कार्रवाई कर रिपोर्ट करने के लिए कहा । मोके पर टोल पर आवागमन वाले वाहनों की सघन जांच की गयी । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पाली श्री अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी ,रोहट ,सीईओ रूरल राजूराम व अन्य पुलिस विभाग के कार्मिक मौजूद रहे