राजस्थान रोड़वेज के यात्रियों का आंकड़ा 1.83 लाख के पार

rajasthan raodways office

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य में राजस्थान रोडवेज पर यात्रियों का भरोसा लगातार बना हुआ है। दिनांक 30 जुलाई, 2020 कोरोना काल में एक दिन में 1.83 लाख यात्रियों ने सफर किया जो एक दिन में सर्वाधिक है।

Naveen Jain
Naveen Jain : MD Rajasthan Roadways

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  नवीन जैन ने बताया कि कोरोना काल में  3 जून, 2020 से राजस्थान रोडवेज की सेवायें लगातार चल रही हैं और 30 जुलाई, 2020 को एक दिन में सर्वाधिक 1.83 लाख यात्रियों ने रोडवेज की सेवाएं ली। रक्षा बन्धन एवं सप्ताहंत के कारण यात्रियों की संख्या में काफी बढोतरी होने की संभावना है जिसको देखते हुये मुख्य प्रबन्धकों को यात्री भार मिलने पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करने के लिये कहा गया है। जिससे लोगो को परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकें।

rr covid care

राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टेण्डों का सेनेटाईजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। धार्मिक स्थानों तथा अन्तर्राज्यीय यात्रा के लिए अनुमति मिलने पर रोड़वेज में राजस्व व यात्री भार में वृद्वि होने की सम्भावना है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com