बीस सूत्री कार्यक्रम की समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम की समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री यादव ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम से सम्बंधित समस्त विभाग आपसी समन्वय से सूत्रों में प्रगति लायें। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग शेष वित्तीय वर्ष की अवधि की कार्ययोजना तैयार कर आवंटित लक्ष्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें जिससे बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले की रेटिंग में सुधार हो सके।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी बृज किशोर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सूत्रों में अब तक हुई प्रगति की विभागवार विस्तृत जानकारी दी।


बैठक में स्वायत्त शासन विभाग की उपनिदेशक श्रीमती बीना महावर, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।