आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु के निर्देशन एवं अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भरतपुर एवं डीग के विधानसभा क्षेत्र कामां, डीग-कुम्हेर, नगर, नदबई, बयाना, वैर एवं भरतपुर के समस्त आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीपीटी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की पूर्ण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, प्रत्याशियों की आवश्यक योग्यता व अयोग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सजगता से सुनिश्चित करने को कहा।