विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला परिषद के मनरेगा योजना के जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने मंगलवार को पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत रामपुरा एवं मलाह में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
लोकपाल नरेगा के निरीक्षण के दौरान योजना के तहत चल रहे कार्यों में भारी अनिमियतता पायीं गयी। उन्होंने बताया कि ग्राम मडौली में मॉडल तालाब निर्माण कार्य में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही थी जिसमें कार्य की जारी मस्टरोल की 16 से 29 नवम्बर तक कार्य से सम्बंधित अधिकारी द्वारा कार्यस्थल पर जाकर कार्य की जांच नहीं की गयी तथा निरीक्षण करने पर पाया कि निर्माण कार्य में घटिया स्तर की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा मौके पर लेवर के पास जॉब कार्ड नहीं थे और न ही निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक मिला। उन्होंने बताया कि हाल ही कराये गये इंटरलॉकिंग खरंजा का कार्य भी संतोषजनक नहीं मिला तथा सम्बंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया और ग्राम सचिव को कार्यस्थल पर आने को कहा तो कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। उन्होंने कार्याें की जांच हेतु विकास अधिकारी सेवर को निर्देशित किया।