विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। महात्मा गांधी नरेगा के जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने सोमवार को पंचायत समिति वैर और बयाना की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया।
जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत जीवद में चल रहे नरेगा के तहत पोखर खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य पर जारी मस्टररोल के 80 श्रमिकों में से 64 श्रमिकों की हाजिरी थी और मौके पर 63 श्रमिक उपस्थित थे। मैटों को सभी श्रमिकों के जॉब कार्ड साथ रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जीवद के कनिष्ठ लिपिक और सचिव साथ में थे।
इसके पश्चात पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में नरेगा के तहत इंटरलॉकिंग ईंट खरंजा निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे सहायक अभियंता को कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये।