प्रदेश में महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन को लेकर नागौर रहा दूसरे स्थान पर : प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर भी हुए आयोजित
जिले में कैम्प के दूसरे दिन लाभार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 30 जून तक संचालित होंगे कैंप
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन भी जिले के लोगों में भारी उत्साह रहा। अलसुबह से ही लोग कैम्प स्थल पर पहुंचने लगे तथा वहां लगी स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान शिविर प्रभारियों द्वारा उन्हें कैम्प के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई। जिले में दूसरे दिन सभी उपखण्ड व शहरी क्षेत्रों में महंगाई राहत कैम्प के साथ प्रशासन गांवो के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का भी आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने योजनाओं के लाभ लेने के साथ-साथ अन्य कार्य यथा राजस्व प्रकरण, भूमि नामांतरण, नाम परिवर्तन, विद्युत मीटर बदलवाने, विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण पाकर राहत महसूस की तथा राज्य सरकार का आभार जताया।
जिले में महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन कुल 118 शिविरों का आयोजन हुआ, जिसमें 61 शिविर ग्रामीण क्षेत्र व 57 शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित किए गए। जिसमें कुल 127221 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 26679 परिवारों को लाभांवित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 75970 व शहरी क्षेत्र में 51251 लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर के दूसरे दिन जिले में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना में 14802, घरेलू बिजली योजना में 17859, कृषि बिजली योजना में 655, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 20362, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6029, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3404, पेंशन योजना में 8802, कामधेनू बीमा योजना में 8481, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 23323 तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 23323 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ।
गौरतलब है कि जिले में 100 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है। इस प्रकार 494 ग्राम पंचायतों एवं 523 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इन कैम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा।
आज यहां आयोजित हुए कैम्प
जिले में महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन उपखंड नागौर के लिए पंचायत समिति परिसर, जेएलएन राजकीय चिकित्सालय परिसर सहित जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों एवं ग्राम पंचायत गगवाना व अमरपुरा में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए गए। इसी प्रकार उपखंड मूंडवा की ग्राम पंचायत खरनाल, जायल उपखंड की ग्राम पंचायत कमेड़िया व खैराट, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत आकला, मेड़ता उपखंड के गोटन व टालनपुर, डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत बुटाटी व निम्बड़ी चांदावता, रियांबड़ी की ग्राम पंचायत बाड़ी घाटी, डीडवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत बालिया, मौलासर की ग्राम पंचायत आकोदा, लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत मिठड़ी व भिडासरी, मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत बुडसू एवं बरवाली, नावां उपखंड की ग्राम पंचायत गोविंदी एवं भगवानपुरा, कुचामन उपखंड की ग्राम पंचायत जीलिया, परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत बडू एवं भकरी में महंगाई राहत कैम्पों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
26 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे कैम्प
जिले में महंगाई राहत शिविर के तीसरे दिन 26 अप्रैल को उपखंड नागौर के लिए पंचायत समिति परिसर, जेएलएन राजकीय चिकित्सालय परिसर सहित जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों एवं ग्राम पंचायत साडोकन व ताउसर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए गए। इसी प्रकार उपखंड जायल उपखंड की ग्राम पंचायत खैराट व आकोड़ा, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत बैरावास, मेड़ता उपखंड के हरसोलाव व कड़वासरों की ढाणी, डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत राजोद व पूनास, रियांबड़ी की ग्राम पंचायत गोल व माड़ी कलां, डीडवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत थाणूं, मौलासर की ग्राम पंचायत अलखपुरा, लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत भिडासरी व इन्द्रपुरा, मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत जूसरी व जूसरिया, नावां उपखंड की ग्राम पंचायत चौसला व लूणवां, कुचामन उपखंड की ग्राम पंचायत उगरपुरा, परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत नैणियां व भादवा में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।