विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर, मैसर्स वीएससी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में बयाना लघु उद्योग महासंघ के अध्यक्ष बी.एल. हरजाई की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एफपीओ और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित 60 उद्यमियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान सीए नरेन्द्र शेखावत द्वारा मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न उद्यमी हितेषी योजनाओं जैसे राजस्थान एग्रो प्रमोशन पॉलिसी 2019, रिप्स, एमएलयूपीवाई एवं पीएमएफएमई के बारे में जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश चंद कर्दम द्वारा राजस्थान एग्रो प्रमोशन पॉलिसी 2019 के बारे में उद्यमियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या की गयी।
प्रशिक्षण में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक बीएल मीणा, पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मौर्य, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति कौशल किशोर शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों सहित उद्यमी दीनदयाल सिंघल, विवेक कुमार, हीरा सिंह एवं हरवीर सिंह उपस्थित रहे।