एसआईपीएफ वर्जन 3.0 के संबंध में ऑनलाईन प्रशिक्षण 17 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग द्वारा लॉन्च नये पोर्टल एसआईपीएफ वर्जन 3.0 संबंधित प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन कार्यशाला 17 नवम्बर को सुबह 11 बजे से आयोजित की जायेगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव कुमार ने बताया कि जीपीएफ एवं राज्य बीमा सम्बन्धी समस्त प्रकरणों का निस्तारण दिसम्बर 2022 से ऑटोमेशन प्रोसेस के तहत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल वर्जन 3.0 पर समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं लेखा कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य जैसे बीमा ऋण, स्वत्व, घोषणा-पत्र, जीपीएफ आहरण, अंतिम भुगतान, एनपीएस विड्ृॉवल रिपेमेन्ट, नॉमिनेशन, चालान अपडेशन के संबंध में प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी देने हेतु ऑनलाइन कार्यशाला 17 नवंबर को प्रातः 11 से 12 बजे के मध्य आयोजित होगी। इस ऑनलाइन कार्यशाला का लिंक संबंधित विभाग या कार्यालय की ई-मेल आई.डी. पर भेज दिया जाएगा। कार्यशाला में समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भाग लेना अनिवार्य है।