नागौर नगर परिषद वार्ड 20 के प्रत्याशी नरेश पुरोहित का वार्डवासियों के नाम खुला पत्र

विनय एक्सप्रेस राजनीतिक समाचार, नागौर। नागौर नगर परिषद में वार्ड नम्बर 20 के स्वतंत्र प्रत्याशी नरेश पुरोहित ने वार्ड 20 के मतदाताओं/नागरिकों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है जिसमें पुरोहित ने अपनी राजनीतिक यात्रा का परिचय देते हुए मतदाताओं के साथ अपने दिल की बाता साझा की है। पत्र में पुरोहित ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया है कि वार्ड पार्षद का ये चुनाव वार्ड के समस्त नागरिक लड़ रहे हैं, और लोकतंत्र के इस उत्सव में जीत भी नागरिकों की होगी । पुरोहित के चुनाव कैम्पेनिंग प्रभारी डाॅ. अमित पुरोहित ने कहा कि नरेश जी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर कार्य करते रहे है, यही कारण है उनके कार्यकाल में हमेशा पारदर्शिता के साथ विकास कार्य हुए हैं, परिणाम स्वरूप वार्ड ही नहीं अपितु पुरे नागौर शहर की जनता के दिलों में अपना स्थान बनाया है। टीम नरेश पुरोहित के चुनाव प्रसार से जुड़े शैलेष बिस्सा बताते हैं कि श्री पुरोहित जातीवाद की राजनीति से इत्तर 36 कौम का प्रतिनिधित्व करते रहें है, यही कारण है कि वार्ड की जनता ने स्वयं नरेश पुरोहित से वार्ड का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह करती है। इस चुनाव में नरेश पुरोहित की टीम ने “कोई काम न रहेगा शेष जब आपका पार्षद हो नरेश’” नारा दिया है।

विनय एक्सप्रेस के नागौर शहर के सुधि पाठकों के लिए नरेश पुरोहित का खुला पत्र प्रस्तुत हैः-

नरेश पुरोहित : स्वतंत्र प्रत्याशी वार्ड नम्बर 20- नागौर नगर परिषद चुनाव 2021

प्रिय वार्ड वासीयों को नरेश पुरोहित का जय श्री कृष्ण/सादर प्रणाम
आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत मैं नरेश पुरोहित वार्ड 20 से नगर परिषद नागौर के पार्षद हेतु स्वतंत्र प्रत्याशी हूँ। मेरा चुनाव चिन्ह अंगूठी है।
ये मेरा चौथा चुनाव है लेकिन मेरे पिछले 3 चुनाव लगातार नहीं थे बल्कि उनमें अन्तराल था लेकिन इसबार वार्ड के समस्त मतदाताओं के आग्रह पर मैंने ये चुनाव फिर से लड़ने का मन बना लिया।
मेरे हर चुनाव की अलग अलग परिस्थितियां होती है मगर मेरे लिए जो प्यार और अपनत्व वार्ड से मिलता है वो हर बार बढ़ता ही है।
जैसा कि हर तरह के चुनाव में एक आम बात हो गयी है कि वार्ड में आपकी जाति के वोट ही आपका मूल आधार माना जाता है लेकिन मेरी स्थिति सबसे जुदा है।
मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि वार्ड में हर जाति, धर्म और संप्रदाय के वोटर मेरे लिए इतना अपनत्व रखते हैं कि सबको मैं उनका अपना ही लगता हूँ।

नरेश पुरोहित

ऐसी स्थिति केवल हाथ जोड़ने या आग्रह करने मात्र से नहीं बनती, इसके लिए एक वार्ड पार्षद के रूप में मेरे दायित्व निर्वहन का ही ये प्रतिफल है।
मैं मेरी क्षमता और योग्यता के आधार पर मेरे अधिकार क्षेत्र के किसी भी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहा और पूरे कार्यकाल में सक्रिय रहा।
मैं अपने दायित्वों के निर्वहन का पूरा विश्वास दिलाता हूँ, आपसे वादा करता हूँ कि बिना किसी भेदभाव के सर्वजन हिताय सर्व जनसुखाय के सिद्धांत पर आपके हर काम करवाने की कोशिश करूँगा।
मेरे अनुभव और तजुर्बे का लाभ वार्ड को मिल सके इसके लिए आप सभी से आग्रह कि हमेशा की भाँति इसबार भी आपका प्यार और आशीर्वाद स्वरूप मत देकर विजय का वरण करें।
ये चुनाव मेरे नाम से आप सब लड़ रहे हैं।
आओ हम सब मिलकर विकास की गति को ओर बढ़ाएं।
पुनः मतदान का आग्रह।
आपका अपना
नरेश पुरोहित(9414216983)
वार्ड पार्षद प्रत्याशी
वार्ड नम्बर 20
नगर परिषद नागौर

E.mail: vinayexpressindia@gmail.com