विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। टिब्बी की ग्राम पंचायत शेरेका में अटल भूजल योजना के अंतर्गत सहभागिता व जन जागरूकता बढ़ाने हेतु आईईसी गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायत भवन के आंगनवाड़ी केंद्र पर तथा सरकारी विद्यालय परिसर में किया गया ।अटल भूजल योजना डीपीएमयू हनुमानगढ़ के नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को जल सरंक्षण की विभिन्न गतिविधियों के साथ योजना से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। इस दौरान वाटर टेस्टिंग किट से जल शुद्धता का परीक्षण , ट्यूबवेल में लगने वाले वाटर फ्लो मीटर से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए वाटर मीटर लगवाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।
आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों, महिलाओं तथा राशन लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए उन्हें जागरूक किया गया । सरकारी विद्यालय में अटल भूजल पर बनी फिल्म ‘‘अमृत जल‘‘ ओवरहेड प्रोजेक्ट पर दिखाकर बच्चों से जल अनुकूल व्यवहार करने की उम्मीद के साथ साथ उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । छात्र छात्राओं ने रुचि और उत्साह से फिल्म को देखा तथा जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी श्री दर्शन सिंह, कृषि पर्यवेक्षक श्री अशोक कुमार, किसान , ग्रामवासी तथा महिलाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।