विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। सोमवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी तथा सक्रिय रूप से निष्पादन किया जाए । जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की स्थिति को और बेहतर बनाने हेतु जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।