विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष में बुधवार को साईकिल रैली का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से शहीद स्मारक मुण्डवा चौराहा तक किया गया। साइकिल रैली को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा एवं श्री बी.आर.मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य हरसुखराम छरंग उपस्थित रहे। इस रैली में भूतपूर्व सैनिकों एवं श्री.बी.आर. मिर्धा कॉलेज व सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इसके पश्चात शहीद स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक मनीष शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रेमसिंह बुगासरा व चिरंजीलाल कमेडिया, जिला खेल अधिकारी भंवरसिंह सियाग, पूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि इस अवसर पर एकत्रित की जाने वाले धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के परिवारों, युद्ध दिव्यांग सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के कल्याणार्थ किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नागौर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवकिशन सोनी, वरिष्ठ सहायक दुर्गाराम भादू, कनिष्ठ सहायक देवीलाल, कल्याण संघठक रिछपाल सिंह, जब्बर सिंह, तेजाराम, महावीर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।।