आर्थिक रूप से पिछड़ा या कमजोर वर्ग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज दिनांक 22/11/ 2022 को कौमी एकता सप्ताह के तहत सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) दिवस मनाया गया जिसमें आज के कार्यक्रम की अतिथि डॉ अजंता गहलोत द्वारा एनएसएस छात्राओं को ईडब्ल्यूएस (EWS) से संबंधित जानकारी व्याख्यान के रूप में विस्तृत रूप से दी गई। शाब्दिक स्वागत एनएसएस प्रभारी डॉ रेणु दुर्गापाल द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बारे में, प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों को प्राप्त करने व भरने संबंधी जानकारी, प्रमाणित करने वाले अधिकारियों की जानकारी आदि को विस्तार रूप से सांझा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें अतिथि वक्ता द्वारा छात्राओं से प्रश्न पूछे गए एवं छात्राओं द्वारा पूछी गई जिज्ञासाओं को भी अधिकारी द्वारा सहज रूप से संतुष्ट किया गया।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी द्वारा अतिथि वक्ता का आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में सभी प्रभारी गण व स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।