एम एस गर्ल्स कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ओरएन्टेशन एवं एक दिवसीय शिविर आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ओरएन्टेशन एवं एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 10:30 बजे प्राचार्य डॉ विजयश्री गुप्ता द्वारा सरस्वती माता के माल्यार्पण से हुआ । यह कार्यक्रम 4 सत्रों में पूर्ण हुआ ।प्रथम सत्र में चित्रा द्वारा गायन एवं रेशमा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई ।
प्रथम सत्र में ही जनाब जाकिर हुसैन द्वारा छात्राओं को कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
द्वित्तीय सत्र में इंस्पेक्टर श्री जयनारायण पूनिया ने यातायात से संबंधित नियमों एवं सुरक्षा की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में LIC सलाहकार श्री जुगराज खत्री ने छात्राओं को जीवन बीमा के लाभ और इस क्षेत्र में रोजगार अवसर विषय पर प्रकाश डाला ।
अंतिम सत्र में महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया गया । कार्यक्रम में N. S. S. की चारों इकाइयों के प्रभारी डॉ रेनू दुर्गापाल, डॉ सुनीता , डॉ सीमा व्यास एवं डा. मेघना मीणा मौजूद थे ।कार्यक्रम में एनएसएस की सभी छात्राएं मौजूद थीं ।