राजकीय एवं गैर राजकीय विभागों/संस्थाओं में पदस्थापित अधिकारी कर सकेगें आवेदन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र एवं प्रबंध अध्ययन केन्द्र द्वारा विषय विशेषज्ञों के पैनल में शामिल होने के लिए राजकीय एवं गैर राजकीय विभागों एवं संस्थानों में पदस्थापित अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। अतिरिक्त निदेशक प्रशासन गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि केन्द्र में निरंतर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करवाये जाते है, इसके अंतर्गत सत्र लेने के लिए विषय विशेषज्ञों की सेवायें ली जाती है, अतः अपने विषय में व्याख्यान डिलीवरी का अनुभव व सत्र लेने में रूचि रखने वाले अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सत्र के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा प्रत्येक 1.5 घण्टे के सत्र हेतु 1000 राशि का मानदेय निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त निदेशक लेखा योगिता गोयल ने बताया कि निरन्तर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सेवा नियम, वित्तीय नियम, प्रबंधन, प्रशासन आदि सहित कुल 8 विषय एवं मिड कैरियर ट्रेनिंग हेतु आरटीआई, जेण्डर इश्यू, लीडरशिप, इथिक्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क, आदि सहित कुल 21 विषयों के विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। अतिरिक्त निदेशक बीमा शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय समय व्यक्तिगत मुलाकात कर जानाकरी प्राप्त कि जा सकती है अथवा ripa.bikaner@gmail.com ई-मेल एड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है