वैक्टर बोर्न बीमारियों को नियंत्रित करेगा हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 13 विभागों के सहयोग से एक माह तक संचालित करेगा अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में वैक्टर बोर्न बीमारियों पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 26 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान बरसात आदि होने से मच्छरों का प्रकोप बढ जाता है। इससे बरसात के बाद डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रबटायफस आदि बीमारियां फैलती हैं। सितम्बर अक्टूबर माह में इसे होने की अधिक संभावना होती है। अतः मच्छरों की ट्रांस्मिशन शृंखला को तोडने के लिए मच्छररोधी गतिविधियां जरूरी हैं। इसी कडी में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, नागरिक सुरक्षा, ईएसआई अस्पताल, रेलवे अस्पताल, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी निकाय विभाग, हाउसिंग बोर्ड एवं आवासन मंडल व नर्सिंग काउंसिल आदि 13 विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग की एएनएम, एलएचवी व अन्य फील्ड स्टाफ घर-घर बुखार के रोगियों का सर्वे, एंटोमोलिजिकल सर्वे तथा हाउस इंडेक्स व ब्रेटू इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाना और एंटीलार्वल गतिविधियां भी की जाएंगी। इसके अलावा नालियों की सफाई, फोगिंग, छत पर रखी टंकियों की सफाई, सडक पर बने गड्ढों को भरना, डीडीटी स्प्रे आदि गतिविधियां की जाएंगी।