जिला कलक्टर रहे जिले के दौरे पर, भैसाना ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई शिविर में आमजन की समस्याओ व परिवेदनाओ का मौके पर ही किया निस्तारण

*खेलो पाली अभियान के तहत निर्मित खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रेक, पैवेलियन का किया अवलोकन*

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को पाली जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने सोजत क्षेत्र की भैसाना ग्राम पंचायत की शहीद भंवर सिंह जैतावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं व  परिवेदना सुनी ।
उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा ,अवैध अतिक्रमण, सड़क, शिक्षा व पेंशन से संबधित व अन्य विभिन्न प्रकार की जनसमस्याओं व परिवेदनाओ का मौके पर ही निस्तारण किया । उन्होंने परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की चारदीवारी की मांग पर पंचायत समिति को चारदीवारी बनवाने एवं निजी व सरकारी परिवहन व्यवस्था करने व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने जिले की पेयजल संबंधी समस्या को लेकर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त प्रशासन व अधिकारीगण सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए व जल के नए स्रोतों की संभावनाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत है एवं पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जाएगी ।
जिला कलक्टर ने विभिन्न परिवादों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों से   विकास कार्यो के प्रस्ताव भिजवाने को कहा जिससे कि डीएमएफटी, मनरेगा व अन्य मद से कार्य करवाया जा सके ।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं से जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो इसके लिए अधिकारीगण स्थानीय स्तर पर नियमित अंतराल में जनसुनवाई करते रहे। जनसुनवाई शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया ।
*खेलो पाली अभियान के तहत निर्मित खेल स्टेडियम का किया अवलोकन, बास्केटबॉल कोर्ट का विधिवत किया शुभारंभ*
जिला कलक्टर ने ‘खेलो पाली अभियान’ के तहत विद्यालय परिसर में निर्मित खेल स्टेडियम का अवलोकन किया। उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रेक , पवेलियन इत्यादि का भी अवलोकन किया व कार्य की गुणवत्ता परखी ।
जनसुनवाई के दौरान सोजत उपखंड अधिकारी  श्री गोपाल जांगिड़ , पंचायत समिति विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता परिहार, तहसीलदार श्री रवि शेखर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण , वरिष्ठ अधिकारीगण व आमजन मौजूद रहे।