ईदुलजुहा पर्व पर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं व सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिले में 28 कार्यपालक मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी ईदुलजुहा पर्व 10,जुलाई के अवसर पर जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने शुक्रवार को धर्मगुरुओं व सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिला कलक्टर ने कहां कि ईदुलजुहा का पर्व शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पारंपरिक रूप से मनाएं। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को पूर्व की भांति साफ-सफाई, रोशनी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने धर्मगुरुओं व सामाजिक प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक या भ्रामक टिप्पणी व अफवाहों से दूर रहें एवं शांतिपूर्वक पर्व मनाए व इसमें प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने कहां कि ईदुलजुहा पर्व शांतिपूर्वक आयोजित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वो द्वारा अशांति फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले में 28 कार्यपालक मजिस्ट्रेट किये नियुक्त
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता ने ईदुलजुहा पर्व 10 जुलाई के अवसर पर  जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 28 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जोकि संबंधित क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए पर पर्व व नमाज के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले की व्यवस्था प्रभारी के रूप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री बुगलाल, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ,धर्मगुरु व सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।