विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को पाली के बांगड़ म्युजियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पर्यटन विभाग जोधपुर के सानिध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पादरला की गणेशदास एण्ड पार्टी ने लोक संस्कृति पर आधारित एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। दल के सदस्य गणेशराम, गोविंदराम, कमला देवी, विमला, राकेश दास एवं वर्षा कुमारी ने लोक संगीत एवं देशभक्ति पर आधारित नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया।
उन्होंने ’’म्हारी घूमर से छै नखराली, ’’लालबना, जरासो टेडो हो जा बालमा, मां तुझे सलाम आदि कई लोक लुभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक श्रीमती सरिता फिरौदा ने बताया कि बांगड़ म्युजियम परिसर में सोमवार को लीलादेवी एण्ड पार्टी एवं मंगलवार को गंगादेवी एण्ड पार्टी पादरला ने भी आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की तालिया बटौरी ।
इस मौके पर म्युजियम प्रभारी राजेश राव, विनोद, सोहनपुरी, सुरेन्द्र एवं दर्शक गण मौजूद रहे।