जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवाचार ’सेल्फी पॉइंट’ का जिला कलक्टर मेहता ने सेल्फी फोटो लेकर किया शुभारंभ

हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक जिले के प्रत्येक घरों व संस्थानों में तिरंगा फहराने का दिया संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 तक ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

इसी के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवाचार ’सेल्फी प्वाइंट’ का जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सेल्फी फोटो लेकर शुभारंभ किया व जिलेवासियों को ज्यादा से ज्यादा तिरंगा फहराने का संदेश दिया।

जिला कलक्टर ने आगामी 13 से 15 अगस्त 3 दिन तक स्वयं के घरों एवं संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराये जाने की अपील की जिससे कि आगामी पीढ़ी व युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना बढ़ाने व प्रेरित किया जा सके।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री रविंद्र कुमार वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी गणों ने सेल्फी प्वाइंट में फोटो लेकर स्वयं के घरों व संस्थानों में आगामी 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराए जाने की अपील की।