शहर मे सौन्दर्यकरण एवं साफ-सफाई की हो माकूल व्यवस्था : जिला कलक्टर नमित मेहता

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ ही साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था की जाए।

जिला कलक्टर ने बुधवार को शहरी विकास समिति की बैठक में स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर सौदर्यकरण के काम तय समय सीमा में की जाए। उन्होंने कहा कि जोधपुर, सुमेरपुर, सोजत एवं मंडिया रोड़ के सौदर्यकरण, सड़कों को चौड़ा करने डिवाइडर एवं सुचारू बिजली व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने शहर की रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के लिए जोनवाईज 10 टीमों का गठन करने, सुव्यवस्थित तरीके से साफ-सफाई करने के साथ कचरा पात्रों को लगाया जाए। साथ ही व्यवस्था की निगरानी के लिए स्टाफ को लगाया जाए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को कहा कि शहर में 40 बड़े कचरा पात्र लगाने के लिए स्थानों का चयन करे साथ 50 छोटे कचरा पात्र भी लगाए जाए। इन कचरा पात्रों पर स्वच्छ पाली-स्वस्थ पाली का अंकन हो। उन्होंने व्यपारियों को भी प्रेरित कर सड़क पर कचरा नहीं डालने की हिदायत देने एवं दोबारा गलती करने पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पाली को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक करे। जिला कलक्टर ने मुख्य मार्गो पर झांड़ियां को हटाने एवं खाली प्लांटों में सफाई के लिए प्लोट मालिकों को नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होने कहा कि सूरजपोल, अम्बेडकर सर्किल, सांईस पार्क आदि स्थानों पर अव्यवस्थित तरिके से खड़े हाथ ठेलों को हटाने के साथ अधिकांश स्थानों पर बंद पड़े केबिनों को शीघ्र हटाया जाए। आम सड़कों पर अतिक्रमण को हटाकर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उन्होने वेडिंग जोन बनाने की भी हिदायत दी।

उन्होने लोर्डिया तालाब के सौदर्यकरण व फूटपाथ कार्य जल्द पुरा कराने एवं विभिन्न चौराहों को सुन्दर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर की विभिन्न स्थानों पर टीनशेड एवं बैठने की बैंचे लगाने एवं हाईमास्क लाईट लगाने पर भी जोर दिया।

उन्होने पांच मौका पुलिया कार्य शुरू करने, रेलवे स्टेशन रोड को चौड़ा करने के अलावा शहर में स्थित पार्को की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि 8 बडे बगीचों को गोद देने की कार्यवाही करने के साथ छोटे पार्क को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को देखरेख का जिम्मा सौंपा जाए। शहर के सभी पार्क मेंटन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बांडी नदी के सौदर्यकरण के लिए पाल का निर्माण किया जाए। दोनों तरफ रैम्प की व्यवस्था हो एवं सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने बॉस्केटबाल मैदान तैयार करने एव ंखेल संकुल पर गेट का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद एवं यूआईटी को सड़कों के पेचवर्क करने, वृक्षारोपण, नहर सफाई कार्य, रामलीला मैदान में ब्रांउडी निर्माण करने के साथ बांगड़ स्टेडियम के अतिरिक्त शहर में एक स्थान पर स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होने कहा कि बांगड़ कॉलेज एवं जिनस्थानों पर पानी का भराव होता हैं वहां मिट्टी डम्प करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर के सौदर्यकरण एव विकास के लिए सभी संबंधित गंभीरता के साथ तय समय सीमा में कार्य करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपवन संरक्षक शरथबाबू, सीओ सिटी, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अधिशाषी अभियंता केपी व्यास, दिलीप परिहार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंतामनीष माथुर, उप महाप्रबंधक उद्योग रज्जाक अली, कांतिलाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।