जिला कलेक्टर नमित मेहता ने निम्बला पाली सरहद पर कुड़ी रोहट पाइप लाइन के कार्यो का जायजा लेकर जलदाय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर के साथ जलदाय विभाग के एडीशनल चीफ विनोद भारती, अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, अधिशाषी अभियंता कानसिंह मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पेयजल कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पाइप लाइन तैयार करने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि हाईडेंट का कार्य जल्द पूरा होना चाहिए। उन्होंने ठेकेदार मोहम्मद रफीक को निर्देश दिए कि हाईडेंट का कार्य आज ही पूरा करे ताकि टेंकरों को भरवाया जाकर रोहट क्षेत्र में आपूर्ति की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर पेयजल व्ययस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ पाइप लाइम खराब है वहाँ पाइप बदले जाए तथा तय सीमा से जल्द कार्य पूरा करे। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने निम्बला एस आर में चल रहे है हाईडेंट कार्य का निरीक्षण किया एवं पम्पिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके साथ रोहट तहसीलदार, जलदाय विभाग की जेईएन ममता बेंदा, मोहम्मद आरिफ सामरिया भी मौजूद रहे।


इससे पूर्व जिला कलक्टर कक्ष में जलदाय विभाग के एसीएस सुधांशु पन्त ने पाली जिले में पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में वीसी लेकर आगामी दिनों में पेयजल आपूर्ति को लेकर कर अब तक की गई कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटीजेंसी के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। जहां आवश्यक हो वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई दी जाए। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में पेयजल के पुख्ता प्रबंध करने के लिए सभी आवश्यक कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंटीजेंसी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यो पर विशेष फोकस रखते हुए परम्परागत जल स्त्रोतों व नवीन स्वीकृत हैण्डपम्पों व नलकूपों से पानी देने के साथ ही पाली में बाणियावास बांध से पानी लेकर जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाली जिले में कुडी से रोहट आ रही पाईपलाईन मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। वीसी में अधीक्षण अभियंता मनिष माथुर, अधिशाषी अभियंता कानसिंह राजपुरोहित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।