जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिला तक पहुंचाने के लिए ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर महिला संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पंचायत समिति में से एक ग्राम पंचायत का चयन कर मुवमेंट फैरेंडी पंचायत बनाई जाए बाकि पंचायतों में अन्य विभागीय महिला सशक्तिकरण योजनाओं से संबंधित जानकारी महिलाओं को देकर उन्हें जागृत किया जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न मंचों पर बोलने की पहल करनी चाहिए। सरल भाषा में ब्रोसर तैयार का महिलाओं को आयोजनाओं से सबंधित जानकारी दी जाए। स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय के तहत माह के दो शनिवारों को स्कूलों में बच्चियों को संबोधित करने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि मिस्टर क्लीन व मिसेस क्लीन कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के बोर्ड पर बच्चों के नाम अंकित किए जाए। प्रत्येक शनिवार को साथिन की स्कूल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समर्थ पुस्तिका का प्रकाशन करने, महिला कौशल विकास के कार्य, हर पंचायत में महिला ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त करने एवं समय पर वैक्सीनेशन करवाने वाली बच्चियों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए गत बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं लम्बित बिन्दुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। गुड टच व बेड टच की जानकारी, कैरियर काउंसलिग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम आदि का आयोजन स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए विद्यालयों में आयोजित करने के संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये।

जिला कलक्टर द्वारा कैरियर काउसंलिग के तहत विद्यालय में आयोजित नो बेग डे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि पब्लिक स्पीकिग पॉवर बढाने के लिए विद्यालयों में शनिवार को आशु भाषण, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाए। साथ ही स्कील डवलपमेन्ट के तहत प्राथमिकता से भामाशाहों के माध्यम से पंचायत समिति मुख्यालय पर सिलाई केन्द्रों का संचालन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस योजना के तहत हवाई यात्रा के लिए जिलें की दस मेधावी बालिकाओं का चयन करने हेतु निर्देशित किया। प्रत्येक पंचायत समिति में एक पंचायत का चयन गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत के रूप में करने हेतु निर्देशित करते हुए माह में एक बार महिलाओं एवं बालिकाओं की सभा ग्राम पंचायत में करते हुए महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया।

अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा जिलें में चयनित गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत निम्बोल व धामली में कोर ग्रुप का गठन के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पर शिकायत पेटी रखने एवं कोर गु्रप के कार्यो की जानकारी दी साथ ही एजुकेट गर्ल्स के सहयोग से चलाये जा रहे एकत्रित प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैरियर काउसंलिग के तहत जिला स्तर पर कार्यक्रम नगर परिषद सभागार पाली में किया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत प्रशासनिक एवं अन्य सेवाओं के अधिकारी से विद्यार्थी रूबरू हो सकेगे। के.सी.सैनी ने सुझाव दिया कि पूर्ण टीकाकरित बालिकाओं की सूची चिकित्सा विभाग से प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से चयन कर बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा सकता है जिसे कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत लाईब्रेरी स्थापित करने पर भी विचार किया गया। जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित हुई जिसमें महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र एवं इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र व सखी वन स्टॉप सेन्टर में प्राप्त प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं केन्द्र प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि शेष प्रकरणो का निस्तारण शीघ् किया जावे। जिले में गठित जिला महिला समाधान समिति के सदस्यों के नाम मय सम्पर्क नम्बर की सूची का बोर्ड कलक्टर कार्यालय, उपखण्ड स्तर, पुलिस थाने में स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया ताकि उत्पीडित महिला उनसे सम्पर्क कर सकें साथ ही समस्त विभागों में आंतरिक समिति का गठन आवश्यक रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिलें में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत मासिक ईबुक ‘‘आपणी बेटी आपणो मान‘‘ के तहत स्टीकर का विमोचन हुआ। बैठक में राजेश शर्मा, डॉ.इन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. विकास मारवाल, नीलम बिरला, जे.पी.अरोडा, सोहनलाल भाटी, के.सी.सैनी, नूतन बाला कपिला, विनिता कोका, डॉ.अकित अवस्थी, पंकज शर्मा, सुनिल त्रिवेदी, हीरा देवी, मुरली मनोहर बोड़ा, लक्ष्मण प्रसाद, योगेन्द्र देथा, अशोक चौधरी, मेघराज परिहार, डॉ.राजकमल पारीक, डॉ.के.एम.शर्मा, डॉ.किरण शर्मा, देवी बामणिया, कविता, कल्पना, नैनी देवी, प्रभा सोलंकी, तारा देवी, भगवती अहीर, कीर्ति नरूका सहित सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।