मिशाल बनी जिले की पिपलिया खुर्द व पिपाड़ा ग्राम पंचायत
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले के जैतारण ब्लॉक की पिपलिया खुर्द व पिपाड़ा ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन करवाकर मिशाल पेश की है। यह सब जिला कलेक्टर नमित मेहता के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है। इतना ही नहीं शीघ्र ही जिले के 10 ब्लॉकों में दो-दो ग्राम पंचायतों में भी चिरंजीवी योजना के तहत शत-प्रतिशत पंजीयन करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत आमजन को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के लिए प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्य योजना तैयार कर प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो ग्राम पंचायतों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए जिला कलेक्टर मेहता ने जिला स्तर से वीसी के माध्यम से निरंतर समीक्षा की तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 खेलों, चिरंजीवी ग्राम सभाओं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसी का परिणाम रहा कि जिले के जैतारण ब्लॉक द्वारा चयनित दो ग्राम पंचायत पीपाड़ा एवं पिपलिया खुर्द के परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाकर जिले में मिशाल पेश की है। परिवारों का पंजीयन होने से चिरंजीवी योजना के तहत प्रत्येक परिवार का 10 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा का लाभ देय है। जैतारण बीसीएमओ डॉ. पी.एन. व्यास ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जैतारण उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं सहयोग तथा अथक प्रयासों से दो ग्राम पंचायतों का शत-प्रतिशत पंजीयन किया गया और आगे भी अधिकतम परिवारों का पंजीयन योजना में करवाने के लिए प्रयास जारी रहेंगें।
कलेक्टर कर रहे अपीलः-
जिले की सभी ग्राम पंचायते भी पिपलिया खुर्द व पिपाड़ा ग्राम पंचायत की तरह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन करवाए इसके लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जनप्रतिनिधियों, समस्त समाज के प्रतिनिधियों, भामाशाहों, गैर सरकारी संगठन एवं योजना से जुड़े निजी चिकित्सालयों से जिले के शत-प्रतिशत परिवारों का योजना में पंजीयन करवाने की अपील की। जिला पाली में योजनान्तर्गत अब तक कुल राशि 43.46 करोड़ रूपए का लाभ देकर 67062 रोगियों का ईलाज किया जा चुका है। जिले के कुल जन आधार 614546 में से अब तक 414726 परिवारों का पंजीयन योजना में किया जा चुका है।